जशपुर

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, बगीचा में शिक्षकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर, बगीचा में शिक्षकों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

कदीर रिजवी 

छात्रों के जाति प्रमाण पत्र, अपार आईडी और गौ-विज्ञान परीक्षा पंजीयन पर दिए निर्देश

महादेवडांड |

जशपुर : शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने तथा शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु हाई स्कूल बगीचा में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रदीप राठिया ने की। इस दौरान क्षेत्र के सभी प्राचार्य, प्रधान पाठक और शिक्षक उपस्थित रहे।

बैठक में शिक्षकों के कार्य, विद्यालयों की उपस्थिति, शैक्षणिक गतिविधियों एवं शासकीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही अपार आईडी, यू-डाइस एंट्री, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान, यशस्वी जशपुर, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र एवं धरती आभा पोर्टल जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

एसडीएम प्रदीप राठिया ने अधिकारियों और शिक्षकों से कहा कि ,

“अब विद्यालयों की पहचान केवल भवनों से नहीं, बल्कि वहाँ impart की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता से होगी। प्रत्येक शिक्षक को नियमित उपस्थिति के साथ बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ाने के लिए सक्रिय रहना होगा। शासकीय योजनाओं में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि हर विद्यार्थी में आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच विकसित करना ही शिक्षक का वास्तविक उद्देश्य होना चाहिए। एसडीएम ने इस दौरान यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र शीघ्र तैयार किए जाएँ और इसके लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएँ, ताकि किसी छात्र को शासन की शैक्षणिक योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बाधा न आए।

इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य गौ  संरक्षण समिति एवं संवर्धन समिति द्वारा आयोजित  गौ-विज्ञान परीक्षा में अधिक से अधिक विद्यार्थियों के पंजीयन एवं तैयारी कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में स्थानीय संस्कृति, पर्यावरण और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के संतुलन को मजबूत करेगी।

एसडीएम ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के अपार आईडी निर्माण का कार्य मिशन मोड में पूर्ण किया जाए, जिससे सभी छात्र शैक्षणिक डाटा बेस में सम्मिलित हो सकें और शासन की डिजिटल योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

बैठक में अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आवश्यक सुधारात्मक कदमों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में शिक्षा खंड अधिकारी सुदर्शन पटेल, एबीईओ दिलीप टोप्पो, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर, एमआईएस ममता शर्मा, एवं स्पेशल एजुकेटर सनत कुमार सहित सभी संकुल समन्वयक, प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email