संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सोमवार को विधानसभा के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्र में सपत्नीक उपस्थित होकर नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना। उन्होंने खरोरा स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल से इस कार्य की शुरुआत की। इसके पश्चात नयापारा स्वास्थ्य केंद्र, तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पटेवा स्वास्थ्य केंद्र एवं झलप स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर किट वितरण किया।
बता दें कि विधायक श्री सिन्हा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा किया था कि वें क्षेत्र में नवजात शिशुओं के लिए किट का वितरण करेंगे। इस कार्य की शुरुआत उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। साथ ही इस सीजन जिन बहनों का विवाह होना है उनको शादी का जोड़ा भी दिया जाएगा। इसकी शुरुआत भी उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया था। इसी तारतम्य में सोमवार को विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा पत्नी प्रिया सिन्हा, पुत्र तनिष्क सिन्हा एवं अन्य भाजपा नेताओं के साथ सुबह करीब 11 बजे खरोरा स्थित मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी काउंटर का जायजा लिया। वहां खड़े मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत की। इसके बाद वें प्रसूति वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले सभी माताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फिर सभी से चर्चा कर उनका हालचाल जाना। उनके परिजनों से भी बातचीत कर अस्पताल में दिए जा रहे इलाज एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। फिर सभी माताओं को नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के इस अपनापन और स्नेह को देखकर उनका मन प्रफुल्लित हो गया।
अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में किया वितरण
विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा जिला अस्पताल के बाद नयापारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां भी अस्पताल का निरीक्षण का मरीजों एवं परिजनों से मुलाकात एवं चर्चा की। फिर सभी माताओं को बधाई देते हुए नवजात शिशुओं के लिए किट वितरण किया। फिर वें तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और माताओं को किट वितरण किया। इसके पश्चात वें पटेवा स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे और मरीजों व उनके परिजनों से मुलाकात की। वहां माताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। फिर सभी माताओं को शिशुओं के लिए किट उपलब्ध कराया। अंत में झलप स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और किट वितरण किया।
जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर : विधायक
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि वें अपने क्षेत्र के विकास के साथ साथ जनता के हर दुख सुख में साथ खड़े हैं। आमजन की सेवा के लिए वें सदैव तत्पर रहेंगे। क्षेत्र की जनता के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाया है इसलिए वें अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। जो विश्वास क्षेत्र की जनता ने उनके प्रति दिखाया है, उसको अटल रखने के लिए हर वक्त कार्य करते रहेंगे।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ स्काउट गाइड के राज्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह गोल्डी, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिका, नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, अन्य भाजपा नेतागण रमेश साहू, पवन पटेल, संदीप घोष, प्रकाश शर्मा, धरम पटेल, पप्पू पटेल, सुनिल पटेल, मीना वर्मा, राजेंद्र चंद्राकर, प्रकाश पटेल, राजू साहू, विकास अग्रवाल, गोविंद ठाकुर, हनीश बग्गा, द्रोणाचार्य साहू, प्रीतम गजेंद्र, मनोज यादव, नीतीश गजेंद्र, हरिशंकर पैकरा, उत्तम निर्मलकर, भुवनेश्वर साहू, शरद राव, नईम खान, गुड्डा सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थें।


.jpg)



.jpg)
























