संवाददाता: प्रभात मोहंती
सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम देहरादून रवाना।
महासमुंद : 50 वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 04 से 10 अक्टूबर 2025 तक देहरादून उत्तराखंड में आयोजित किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की बालक/बालिका टीम का नेशनल कैंप 24 से 30 सितंबर 2025 तक मिनी स्टेडियम बास्केटबॉल कोर्ट महासमुंद एवं भिलाई में आयोजित किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों महासमुंद, दुर्ग, कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर, राजनांदगांव के चयनित खिलाड़ी शामिल हुए।
जिसका अंतिम चयन सूची चेयरमैन निर्णायक समिति से आर एस गौर, भारती नेताम, कविता, अंजू लकड़ा, जे वेणु, विपिन बिहारी सिंह चेयरमैन टेक्निकल कमेटी, नुरेन चंद्राकर अध्यक्ष जिला बास्केटबॉल संघ आदि शामिल रहे।
राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में चयनित खिलाड़ियों में समर शाह, शिवांश श्रीवास्तव, निशांत पवार, हर्षित, श्रेष्ठ पांडे, कृष्णा कुशवाहा, शिवम यादव, विराट सिंह, सूर्यप्रताप सिंह, एरिक सूर्यवंशी, आशुतोष कुमार, मोहम्मद लुकमन खान शामिल हैं। बालिका टीम का प्रशिक्षण शिविर भिलाई में दिनांक 24 से 30 सितंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद जिले से योजना रंगारी, तारिणी साहू एवं सौम्या खान का चयन राष्ट्रीय सब जूनियर बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए हुआ हैं। छत्तीसगढ़ बालक टीम प्रशिक्षक शुभम तिवारी महासमुंद, हिरवास साहू, मैनेजर कुलेश्वर चंद्राकर, बालिका टीम प्रशिक्षक रोहित पटेल, सरजीत, मैनेजर कविता शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 19 से 21 सितंबर 2025 तक मिनी स्टेडियम महासमुंद में आयोजित किया गया था जिसमें महासमुंद जिले की बालक टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया एवं जिले की बालिका टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसके आधार पर जिले के खिलाड़ियों का चयन किया गया था ।
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए जिले के खिलाड़ियों को विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, जिलाध्यक्ष येतराम साहू, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद महासमुंद निखिल कांत साहू, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे, जिला बास्केटबॉल संघ महासमुंद के अध्यक्ष नुरेन चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, सचिव शुभम तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, बादल मक्कड़, पंकज चंद्राकर, संतोष कुमार सोनी, किरण महाडीक, प्राचार्य गायत्री विद्या मंदिर विमला सागर, प्राचार्य गुड शेफर्ड स्कूल एम.एस.राव, तारणि चंद्राकर, अभिषेक अंबिलकर, कुलेश्वर चंद्राकर, हिरेंद्र साहू, आकाश सोनी, राहुल रंजन, श्रेया घोष, दिव्या रंगारी, राइमा दास खेल संघ एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं।


.jpg)



.jpg)
























