महासमुन्द

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत साइकिल वितरण, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू रहे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत साइकिल वितरण, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू रहे मुख्य अतिथि

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में आज छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  माननीय चुन्नी लाल साहु पूर्व सांसद महासमुंद अध्यक्षता माननीय प्रीतम सिंह दीवान पूर्व विधायक खल्लारी रहे विशेष अतिथि के रूप में रूपेश साहु मण्डल अध्यक्ष, लोचन पटेल जनपद सदस्य,पीलेश्वर पटेल, राम खिलावन साहु पूर्व मण्डल अध्यक्ष, कन्हैया नायक पूर्व जनपद सदस्य बागबाहरा, प्रकाश पटेल महामंत्री, हरीश जगत, विष्णु साहु मण्डी अध्यक्ष सोसायटी बसुलाडबरी , धनीराम मरकाम जनपद सदस्य प्रतिनिधि कसहीबाहराशामिल हुए आयोजन समिति में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश पटेल सदस्य गण कामता पुरेना, सरिता चंद्राकर , दुर्गेश साहु, बाला राम पटेल, याद राम साहु आदि शामिल रहे। 

 वितरण से पहले सेवानिवृत्त शिक्षक बी.आर.साहु का समस्त अतिथियों द्वारा पुष्प हार शाल, श्रीफल से स्वागत किया गया,छात्राओं का पुष्प हार से स्वागत किया गया इस अवसर में पूर्व सांसद महोदय ने बताया कि इस योजना से छात्राओं को लाभ पहुंचेगा और रोजाना  समय पर विद्यालय पहुंच कर विद्या अध्ययन कर पाएंगे और अपने लक्ष्य प्राप्त करेंगे इन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए बताया कि सुविधाओं का अभाव होते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से अब्राहम लिंकन राष्ट्रपति के पद पर आसीन हुएऔर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भारत के संविधान बनाने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाया। 

शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमेश पटेल ने कहा कि समस्त छात्र छात्राएं नियमित विद्यालय में उपस्थित रहे और अनुशासन का पालन करे विद्यालय के प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय के 69 छात्राओं को निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना का लाभ मिल रहा है कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया लाभान्वित छात्राओं में जिया साहु, माधुरी टंडन, सुनीता ठाकुर, तारा टांडे, चित्रांगना निषाद, दीक्षा चक्रधारी सायकल पाकर बहुत खुश हुए कार्यक्रम में शकुंतला देवी और पालक गण सहित विद्यालय के समस्त व्याख्याता गण  संजय बारसागढ़े, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, नीलू सोनी, आनंद राम व्यवहार, रवि प्रकाश पात्रे, बी. एल. टंडन, सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, मौसमी चंद्राकर, व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर वर्मा कार्यालयीन कर्मचारी कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता नेशलाल धृतलहरे ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा बारहवीं के नीरज, नीलकंठ, योगेश्वरी साहु, भूमिका साहु, धनेश्वरी सेन, गायत्री साहु  आदि ने सहयोग प्रदान किया

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email