सूरजपुर

शराबखोरी बनी मौत का सबब, पत्नी की हत्या कर खुद सलाखों के पीछे पहुँचा पति

शराबखोरी बनी मौत का सबब, पत्नी की हत्या कर खुद सलाखों के पीछे पहुँचा पति

सुभाष गुप्ता 

शराब की लत ने एक घर उजाड़ दिया..?

सूरजपुर :  जिले के ग्राम पंचायत लाछा में नशे में धुत पति ने मामूली विवाद पर पत्नी को  बेरहमी से पीटा कि उसकी मौत हो गई। आरोपी ने टांगी की बेंत से सिर और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए और चैन से सो गया। सुबह नशा उतरा तो पत्नी की लाश देखकर होश उड़ गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाछा ग्राम की है। मृतका रानिया उम्र करीब 35 वर्ष शराब पीने की आदी थी। इसी आदत को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे। शुक्रवार रात दोनों ने फिर शराब पी ली। नशे में बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई। गुस्से में आगबबूला पति ने पास पड़ी टांगी की बेंत उठाई और पत्नी के सिर वं पेट पर कई वार कर दिए। खून से लथपथ पत्नी तड़पती रही, लेकिन आरोपी बेफिक्र होकर सो गया।सुबह जब नशा उतरा, तो पति पत्नी के पास पहुंचा। वहां रानिया की सांसें थम चुकी थीं। ग्राम में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने आरोपी पति को हिरासत में लिया और हत्या में इस्तेमाल टांगी को जब्त कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए शव भेजा है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें वह नशे में गलती होने की बात कह रहा है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email