संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : महासमुंद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाली फीफा कप बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट के चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली महासमुंद विधानसभा की शान कुणाल रंगारी की भतीजी बिटिया दिव्या रंगारी के महासमुंद शहर आगमन पर सतीश बैग हाउस के सामने फूल गुलदस्ता व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत अभिनंदन भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू के नेतृत्व में किया गया साथ में उपस्थित वरिष्ठ जन सुरेश चंद्राकर, आर एन वर्मा, रामेश्वर चंद्राकर, सतीश गौतमरे, ईश्वर साहू, कृष्ण साहू व अन्य साथी गन उपस्थित है


.jpg)



.jpg)
























