संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : छ.ग. शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रसाशन मंत्री अरूण साव ने विभागीय समीक्षा बैठक में निर्णय लिया की अब नगरीय निकाय क्षेत्रों में प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिएनिधी से 25 प्रतिशत तक स्ट्रीट लाईट खरीदा जा सकता है जिसका नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठीने मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री सांसद रूपकुमारी चैधरी एवं विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का आभारव्यक्त करते हुये कहा की कांगे्रस शासन काल में अध्यक्ष एवं पार्षद निधी से लाईट खरीदने पर रोक व्यक्त करते हुये कहा की कांगे्रस शासन काल में अध्यक्ष एवं पार्षद निधी से लाईट खरीदने पर रोक लगादी गई थी जिसे भाजपा की सरकार ने पुनः लाईट खरीदने की अनुमति दी है, जिससे शहर कोमुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने में बड़ी राहत होगी।
छ.ग. शासन के नगरीय विभाग द्वारा महापौर अध्यक्ष एवं पार्षद निधी के लिए पुरे प्रदेश में लगभग 103 करोड़ की राशि जारी की है जिससे शहर के मुलभुत कामों को शीघ्र कराया जा सकता है राठी ने आगे बताया की नगर पालिका में स्ट्रीट लाईट के आभाव में शहर के अधिकांश वार्ड में अंधेरा पसरा हुआ थानगर पालिका लाईट नहीं खरीद पा रही थी, बरसात के मौसम में अंधरे से आम नागरिक परेशानी झेल रहे थे अब अध्यक्ष एवं पार्षद निधी से लाईट खरीदने की अनुमति का लाभ जनता कोशीघ्र मिलेगा पार्षद निधी से लाईट खरीदने की कंडिका को जोड़वाने में विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का अहम योगदान है उन्होने नगरीय प्रशासन मंत्री को पार्षद निधी से लाईट खरीदने के लिए अनुमति देने का आग्रह किया था श्री राठी ने सभी पार्षदों से अनुरोध किया है कि पार्षद निधी से स्ट्रीट लाईट खरीदने के लिए शीध्र नगरपालिका को पत्र लिखे जिससे नगरपालिका शीघ्र लाईट खरीद कर वार्डाे केविद्युत पोलों में लगाने का काम चालु कर सके इस संबंध में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी एवं पार्षद प्रतिनिधी मनीष शर्मा ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी से भंेट कर कहा की सभी पार्षदों को सूचनादी जावें की छ.ग. शासन मंे वर्ष 2025 की पुरी पार्षद निधी भेज दी है तथा वार्ड के छोटे-छोटे काम जो रूके हुये है पार्षद से अनुमति लेकर मुलभूत कार्ये को शीध्र पुरा करें। दीवावली त्यौहार के पहले शहर के सभी वार्डाे में स्ट्रीट लाईट लगाना सुनिश्चत करें एसा निर्देश दिया गया ।


.jpg)



.jpg)
























