सूरजपुर

अंतरजिला बसोर मोबाईल चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार

अंतरजिला बसोर मोबाईल चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार

सुभाष गुप्ता

चोरी का मोबाईल वं स्प्रिंग चाकू जप्त,थाना प्रतापपुर पुलिस की कार्यवाही।

सूरजपुर : प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार में मोबाईल चोरी की घटना सामने आई  प्रतापपुर की पुलिस टीम के द्वारा पंजीबद्ध मामले की विवेचना कर तकनीकी मदद वं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर डकईपारा पटना के व्यक्तियों के द्वारा घटना को अंजाम देने की सूचना पर थाना पटना के डकईपारा में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदेही सोनू बसोर को पकड़ा।

पूछताछ पर उसने अपने साथी मनोज कुमार, राम सिंह, सोनू, राजू बसोर, मुकेश उर्फ संदीप,जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू वं सोनू कुमार के साथ मिलकर साप्ताहिक बाजार प्रतापपुर में मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देना बताया जिसके बाद इन लोगों को भी पकड़ा गया।

आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 5 नग मोबाईल कीमत 60 हजार रूपये, 1 नग बटन स्प्रिंग चाकू, घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकल जप्त कर धारा 303(2) बीएनएस व आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत आरोपी (1) मनोज कुमार पिता सुशील कुमार उम्र 34 वर्ष ग्राम डकाईपारा (2) राम सिंह पिता केश्वप्रसाद उम्र 39 वर्ष ग्राम चितमारपारा (3) सोनू कुमार पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष ग्राम चम्पाझार (4) राजू बसोर पिता वकील उम्र 35 वर्ष ग्राम चितमारपारा (5) मुकेश उर्फ संदीप पिता सुशील उम्र 23 वर्ष ग्राम डकाईपारा (6) जुगनू प्रसाद उर्फ सोनू पिता स्व. रामविशाल उम्र 31 वर्ष ग्राम डकाईपारा (7) सोनू कुमार पिता स्व. रामभिवन उम्र 25 वर्ष ग्राम डकाईपारा सभी थाना पटना जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर अमित कौशिक,एएसआई बजरंगी लाल चौहान, हरिशंकर तिवारी,प्रधान आरक्षक आनंद प्रकाश एक्का,इन्द्रपाल सिंह, आरक्षक सत्यनारायण सिंह,राजेश तिवारी व प्रकाश साहू सक्रिय रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email