महासमुन्द

छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष एवं PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में "सेवा पखवाड़ा" के तहत शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान

छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष एवं PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती वर्ष एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन "सेवा पखवाड़ा" के तहत "स्वच्छता ही सेवा" अभियान 2025 कार्यक्रम में आज महामाया तालाब की सफाई नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी पाषर्दगण पियूष साहू, राहुल आवड़े एवं सफाई दीदियां मित्र एवं सफाई प्रभारी द्वारा की गई । श्री गणेश विसर्जन की मूर्तियों से तलाब भर गया। जिसे सफाई कर्मचारियों के साथ बाहर निकाला गया । तालाब के पार कीचड़, गंदगी की सफाई की गई।

Open photo

नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने कहा कि तालाब की सफाई रखने का जिम्मा उपयोग करने वाले नागरिकों का भी है, वे तालाब में गंदगी ना फैलाएं। फूलों के विसर्जन के लिए अलग से कुंड है जिसका उपयोग करें,  तालाब में ना फेंके साथ ही सफाई प्रभारी को निर्देश दिया गया कि इस "स्वच्छता पखवाड़ा" के प्रतिदिन की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाए जिससे जनप्रतिनिधि आम नागरिक भी श्रमदान का हिस्सा बन सके । मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सफाई पखवाड़ा में उपस्थित रहना होगा। वे नदारत है सफाई मित्रों एवं दीदियों के साथ नगरपालिका के अधिकारी भी पहुंचे ऐसी अपेक्षा उपाध्यक्ष ने की है। साथ ही नगर पालिका से सफाई में जुड़ने वालों का आभार भी व्यक्त किया गया।

नगर पालिका से साफ सफाई प्रभारी दिलीप चंद्राकर, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नवसाद बक्श, पार्षद राहुल आवड़े, सफाई प्रभारी जीतू सोनी, गोपाल सोना, रमा महानंद, मधु बेहरा, टिकेश्वरी मिरी, हेमसिंह ध्रुव, सहित सफाई कर्मचारीगण, सफाई मित्र एवं दीदियां उपस्थित थी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email