सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 75 वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जिला सूरजपुर के द्वारा एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई है जिले की 75 ग्राम पंचायतों को “बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत” घोषित किया गया है। यह घोषणा इस आधार पर की गई कि पिछले दो वर्षों में इन पंचायतों में एक भी बाल विवाह के प्रकरण संज्ञान में नहीं आये हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि:- “सूरजपुर जिले की यह पहल पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। बाल विवाह जैसी कुप्रथा के उन्मूलन हेतु सामुदायिक जागरूकता और विभागीय समर्पण का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री जी के अमृत महोत्सव वर्ष में यह उपलब्धि और भी विशेष महत्व रखती है।”
इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी की सराहना की गई। सूरजपुर जिले का यह प्रयास न केवल बाल अधिकारों की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी है।































