संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में आज स्वच्छता पखवाड़ा के तृतीय दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता एवं वर्षा जल प्रबन्धन से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में किया गया इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रथम स्थान पर कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा धनेश्वरी सेन, द्वितीय स्थान पर कक्षा दसवीं के छात्र कुन्दन और भारत भूषण तृतीय स्थान पर कक्षा नवमी के छात्र केयूर भूषण रहे।
इससे पूर्व स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन विद्यालय में हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित कर अच्छे से हाथ धोने की प्रक्रिया स्वयं प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने बताया सिर्फ पानी से हाथ धोना और साबुन लगाकर हाथ धुलाई के बारे में बताया और हानिकारक जीवाणु, कीड़े मकोड़े आदि से नुकसान के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता परस राम सिन्हा के द्वारा किया गया विद्यालय के व्याख्याता गण नेशलाल धृतलहरे, संजय बारसागढ़े, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, रवि प्रकाश पात्रे, नीलू सोनी सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, मौसमी चंद्राकर, देवानंद चंद्राकर, व्यावसायिक शिक्षक पुष्कर भारती कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


.jpg)



.jpg)
























