संवाददाता: प्रभात मोहंती
उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आयुष एवं अभिषेक निर्मलकर को मिला 50-50 हज़ार का चेक।
महासमुंद : छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ियों लाभार्थियों को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। यह राशि रजत जयंती के अवसर पर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में जमा की गई। रजत जयंती के अवसर पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत महासमुंद जिले के विजय कुमार निर्मलकर के पुत्र आयुष निर्मलकर एवं अभिषेक निर्मलकर को 50-50 हजार रुपए का चेक वितरण किया गया।
आयुष निर्मलकर पिता विजय कुमार निर्मलकर ने हैंडबॉल खेल में 45 वीं जूनियर बालक नेशनल चैंपियनशिप विदिशा, मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया गया है। अभिषेक निर्मलकर पिता विजय निर्मलकर ने खेल मॉडर्न पेंटाथलॉन में 38 वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड 2025 में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से प्रतिनिधित्व किया गया है, जिसके आधार पर श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 50 हजार का चेक वितरण कर लाभान्वित किया गया।
निर्माण श्रमिकों के बच्चे हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलने से जिले के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। योजना का लाभ मिलने से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है, जिससे खिलाड़ी और अधिक उत्साह और उमंग के साथ खेल में शामिल होंगे तथा बेहतर कौशल प्रदर्शन करेंगे, खिलाड़ियों को राशि मिलने से आवश्यक खेल सामग्री की जरूरत पूरी हो सकेगी तथा पढ़ाई एवं परिवार की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा।
रजत जयंती के अवसर पर आयुष निर्मलकर एवं अभिषेक निर्मलकर को श्रम विभाग की उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना अंतर्गत राशि ₹50-50 हजार का माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के द्वारा चेक वितरण किया गया।
खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलने पर विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिंहा, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि साहू, सचिन भूतड़ा, शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, पंकज चंद्राकर, डॉ. सुनील कुमार भोई, टी. निंगराज रेड्डी, दिनेश तांडी, सेवन दास मानिकपुरी, जगदीश धीवर, लिशांसु साहू, शुभांश शर्मा, ओंकार निषाद समस्त जिला संघ महासमुंद ने बधाई दीं।


.jpg)



.jpg)
























