
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : शहर के वार्ड नंबर सात भैयाथान रोड में अतिक्रमण के कारण जिस मार्ग की चौड़ाई 50 फीट होनी चाहिए थी, वह अब महज चार से पांच फीट तक सिमटकर रह गई है। सुभाष कुमार गुप्ता समेत आधा दर्जन से ज्यादा परिवार पिछले 15 माह से कलेक्टर और एसडीएम कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ तारीख ही मिल रही है। यहां तक कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तक गुहार लगाने के बाद भी प्रशासन की चुप्पी ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक पुराना बाजारपारा और आसपास के इलाकों के लिए यही मार्ग एकमात्र सहारा है। राजस्व रिकार्ड में खसरा नंबर 1836/1 की जमीन 6533.40 वर्गफीट दर्ज है, लेकिन अब इसे घटाकर 5221 वर्गफीट कर दिया गया है। इसी जमीन पर अवैध कब्जों ने रास्ते की हालत बिगाड़
विरोध पर मिलती हैं धमकियां, दहशत में लोग
अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाने पर दबंगों से गाली-गलौज और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। परिवार घर से निकलने में डर रहे हैं। सुभाष गुप्ता ने कहा, कलेक्टर से लेकर सीएम तक शिकायत की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ तारीखें बढ़ रही हैं। क्या अधिकारी अतिक्रमणकारियों के दबाव में काम कर नगर के भैयाथान रोड स्थित मार्ग जो अब सं करी गली बन गया है दी है। लोगों का कहना है कि वर्षों से यह खेल चल रहा है और अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं। जगह-जगह खड़े किए गए चबूतरे और अवैध निर्माण से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है।
रहे हैं? प्रशासन की बेरुखी से परेशान लोग अब इंटरनेट मीडिया पर अपनी व्यथा साझा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है कि अतिक्रमण हटे, लेकिन सूरजपुर प्रशासन आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रभावित परिवार आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होगा।