
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : डीआईजी एवं एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देशन में सूरजपुर पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के बीच घरेलू विवादों की सुनवाई संवेदनशीलता से की जा रही है। वर्ष 2025 में अब तक 106 बिछुड़े जोड़े काउंसलिंग के बाद दोबारा साथ रहने को तैयार हुए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में परामर्श केन्द्र में रोजाना होने वाली सुनवाई में आपसी मतभेद दूर कर समझौता कराया जा रहा है। हालांकि 105 मामलों में पक्ष उपस्थित नहीं हुए या सहमति नहीं बन पाई, जिन्हें न्यायालय जाने की सलाह दी गई। डीएसपी महालक्ष्मी कुलदीप के पर्यवेक्षण में निरीक्षक निलिमा तिर्की, एसआई पुष्पा तिर्की, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश गुप्ता सहित पुलिस टीम परामर्श प्रक्रिया में सक्रिय रही।