
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : छत्तीसगढ़ प्रदेश वेटलिफ्टिंग संघ रायपुर, जिला वेटलिफ्टिंग संघ बालोद, फिटनेस वर्ल्ड जिम बालोद के संयुक्त तत्वाधान में 23 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालक एवं बालिका वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 12 से 14 सितंबर 2025 तक टाउन हॉल बालोद में आयोजित किया गया है। महासमुंद जिले में बालक वर्ग में उमाशंकर पटेल पिता नोहर पटेल, दुष्यंत ध्रुव पिता दामोदर ध्रुव, जीतेश मधुकर पिता भगवान सिंह एवं बालिका वर्ग में ट्विंकल आंवड़े पिता बुधराम आंवड़े, पायल ध्रुव पिता मोहन ध्रुव, प्रियांशी निषाद पिता सुरेश निषाद व प्रशिक्षक किरण बघेल, बालक प्रशिक्षक खोमन, मैनेजर मोहन ध्रुव शामिल हैं।
जो खट्टी महासमुंद, सुखरीडबरी एवं आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बागबाहरा से हैं। राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भागीदारी करने वाले खिलाड़ियों को महासमुंद जिला भारोत्तोलन संघ से अध्यक्ष खिलावन बघेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश राव भोंसले, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे, उपाध्यक्ष गुरुदीप सिंह छाबड़ा, कोषाध्यक्ष सुमित बघेल, सचिव गणेश राम कोसरे, हिरेंद्र देवांगन, आलोक द्विवेदी, किरण बघेल, इंद्राणी भास्कर एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं।