
संवाददाता: प्रभात मोहंती
समारोह की विशेषता रही कि चयनित शिक्षकों को मंच पर बैठाकर दूध मिश्रित जल से चरण प्रक्षालन किया गया। इसके पश्चात उन्हें तिलक चंदन लगाकर महाआरती की गई तथा मोमेंटो, मेडल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में महासमुंद जिले की शासकीय श्रीराम उच्च प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती लीनू चंद्राकर को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान हेतु नागार्जुन सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री अजय मंडावी, मुख्य अतिथि डा. हित नारायण टंडन (सहायक प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष, प्राणी विज्ञान, गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरूद) एवं इसरो साइंस एक्टिविस्ट नीरज वर्मा (महाराष्ट्र) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं शिक्षा विभाग से जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें , सहायक संचालक नंदकिशोर सिंहा, सतीश नायर , विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।