महासमुन्द

कुरूद में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में लीनू चंद्राकर को नागार्जुन सम्मान

कुरूद में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में लीनू चंद्राकर को नागार्जुन सम्मान

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद :  प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य अलंकरण 2025 का आयोजन 08 सितम्बर 2025 को प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन, अकादमिक भवन, राखी मोड़ (चरमुड़िया), कुरूद में किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, स्वास्थ्य, कला, संस्कृति, समाज सेवा, महिला सशक्तिकरण, रूढ़िवाद उन्मूलन, अंधविश्वास निर्मूलन एवं जन-जागरूकता जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवकों तथा 10 बाल वैज्ञानिक छात्रों का सम्मान किया गया।

समारोह की विशेषता रही कि चयनित शिक्षकों को मंच पर बैठाकर दूध मिश्रित जल से चरण प्रक्षालन किया गया। इसके पश्चात उन्हें तिलक चंदन लगाकर महाआरती की गई तथा मोमेंटो, मेडल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में महासमुंद जिले की शासकीय श्रीराम उच्च प्राथमिक शाला की शिक्षिका श्रीमती लीनू चंद्राकर को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान हेतु नागार्जुन सम्मान से सम्मानित किया गया।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पद्मश्री अजय मंडावी, मुख्य अतिथि डा. हित नारायण टंडन (सहायक प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष, प्राणी विज्ञान, गुरु घासीदास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुरूद) एवं इसरो साइंस एक्टिविस्ट नीरज वर्मा (महाराष्ट्र) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं शिक्षा विभाग  से जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें , सहायक संचालक नंदकिशोर सिंहा, सतीश नायर , विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिंहा द्वारा हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email