
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुस्की में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन रखा गया था जिसमें भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू उपस्थित हुए नव युवक उत्सव समिति के तत्वाधान में अशवंत तुषार साहू का पुष्प गुच्छ, चंदन, गुलाल लगाकर भव्य स्वागत किया अपने संबोधन में कहा तुषार साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गांवों में एकता दिखाने के लिए, सभी समुदायों को शामिल करने वाले त्योहारों, लोक संगीत और नृत्य, पारंपरिक खेलों, और साझा सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनों का आयोजन किया जा सकता है, जो आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम में कमलेश पटवारी, पोशन साहू, घनश्याम निषाद सदानंद निषाद, संतोष कोतवाल, संतराम यादव, सुरेश, महेश, जितेश, हर्ष, शेष कुमार साहू, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।