
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : संभाग स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग की संयोजकता में बालक वर्ग 14,17,19 वर्ष में आयोजित बेसबॉल प्रतियोगिता में रायपुर जिला धमतरी जिला, बलौदा बाजार जिला से कुल 130 खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया, संभाग स्तरीय बेसबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया गया जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रायपुर जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे, उक्त संभाग स्तर शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में विशेष रूप से सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल उपस्थित रही।
खिलाड़ियों को खिलाड़ी भावना से खेलने और अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु कहा गया, समापन समारोह में खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण, महासमुंद मनोज धृतलहरे विशेष रूप से उपस्थित रहे। 19 वर्ष बालक वर्ग में फाइनल में रायपुर और महासमुंद के मध्य खेला गया जिसमें कड़े मुकाबले में एक रन से रायपुर की टीम विजेता बनीं, महासमुंद जिला द्वितीय स्थान तथा धमतरी जिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष में भी रायपुर विजेता और महासमुंद उप विजेता रहा, 14 वर्ष बालक में महासमुंद विजेता तथा धमतरी उपविजेता रहा। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न करने में अभिषेक निर्मलकर, अभिषेक नेहरू, सेवन साहू, निवेश मन्नाडे, ममता धीवर, मनीषा धीवर, लिशांशु साहू, हितेश ध्रुव, जगदीश, प्रीतम का विशेष योगदान रहा।