महासमुन्द

प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता: प्रभात मोहंती

विधायक ने शासन स्तर पर चर्चा कर उचित निराकरण का दिया आश्वासन 

महासमुंद :  सोमवार को प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ ने महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनकी 10 सूत्रीय मांगों का उल्लेख है। विधायक श्री सिन्हा ने उनकी मांगों को सुनकर उनसे चर्चा भी की साथ ही उनकी मांगों को शासन स्तर पर रखकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने एनएचएम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे ज़रूरी चीज स्वास्थ्य होता है। व्यक्ति अगर स्वस्थ है तो उसके पास सबसे बड़ी पूंजी है। उस स्वास्थ्य को सही रखने के लिए आप सभी स्वास्थ्य कर्मचारी दिन रात मेहनत करते हैं। आप लोगों के सहयोग से ही आम जनता का स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल पा रही है, इसलिए आप लोगों की मांगों को वें शासन स्तर पर रखेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी 10 सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा कर उचित निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने एनएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों से मांगों के संबंध में बिंदुवार जानकारी लेकर चर्चा भी की। बता दें कि एनएचएम कर्मचारी संघ के 10 सूत्रीय मांग में संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, कार्य मूल्यांकन व्यवस्था में पारदर्शिता, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में सीटों का आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल एवं अन्य अवकाश की सुविधा, स्थानांतरण नीति सहित न्यूनतम 10 लाख तक कैशलेस चिकित्सा बीमा सुविधा की मांग शामिल है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, भाजपा नेता संदीप घोष, शरद राव उपस्थित थें।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email