
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसठ्ठी मे अयोजित जगराता कार्यक्रम मुख्य अतिथि रहे भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू व ग्राम सरपंच लेखराज साहू ने अध्यक्षा किया नवयुवक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में अशवंत तुषार साहू का चंदन, गुलाल व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया
ग्राम परसठ्ठी में बड़े उत्साह के साथ गजानंद स्वामी का भव्य रूप में सिंगर कर आकर्षक पंडाल बनाकर गणेश भगवान विराजमान किया गया है, ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है अनंत चतुर्थी के शुभ अवसर पर ग्राम में आयोजित जगराता कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में अशवंत तुषार साहू ने कहा कि हमारी संास्कृतिक विरासत में हमारे पूर्वजों ने उन गुण रहस्यों को उजागर किया है,जो हमें हमेशा सदमार्ग दिखाती है। इतिहास इसका उदाहरण है कि मेडिकल, कृषि, व्यापार आदि क्षेत्र की शुरूआत हमारे देश से हुई थी।
इसके अलावा शिक्षाके क्षेत्र में हम अन्य देशों से कई गुना आगे थे। उस दौरान स्थिति यह थी कि विदेशी लोग यहां पर शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते थे। इसके अलावा हमारे धर्म में भजनों, कीर्तिनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हम उनका प्रचार करते हैं।कार्यक्रम में अरुण साहू, ऋषभ साहू, दीपक साहू, बाला साहू, परमेश्वर साहू, प्रेम साहू, समिति के सदस्य व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।