महासमुन्द

महासमुंद: डोर-टू-डोर अवैध नल जांच व बकाया वसूली अभियान जारी, उपाध्यक्ष राठी ने गरीबों पर अन्याय न करने की बात कही

महासमुंद: डोर-टू-डोर अवैध नल जांच व बकाया वसूली अभियान जारी, उपाध्यक्ष राठी ने गरीबों पर अन्याय न करने की बात कही

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुन्द : नगर पालिका के द्वारा शहर के 30 वार्डो में डोर टू डोर अवैध नल जांच एवं बकाया वसुली अभियान चलाया जा रहा है जो अच्छी बात है। लेकिन गरीब जनता के साथ नाइन्साफी नही होना चाहिए को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक सलामें से दुरभाष पर चर्चा की और कहा कि अवैध नल को वैध कनेक्शन किया जाये इसके लिए संबंधित हितग्राही से सभी औपचारिकता पुरी कर नल  कनेक्शन चार्ज दिनांक से ही नल शुल्क लेवे साल दो साल भर पहले से शुल्क न लेवे। कनेक्शन को वैध करने के लिए सभी को मौका दिया जावे। जांच का दोहरा मापदण्ड नही होना चाहिए। गरीब जनता का नल कनेक्शन विच्छेद न करे उन्हे समय अवधि प्रदान करे जिससे हितग्राही कनेक्शन वैध करा सके। 

जानकारी में आ रहा है रसुखदार लोगों के यहां अवैध नल कनेक्शन की जांच ही नही हो रही है अगर जानकारी भी हो रही है ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही की जाती है दूसरे तरफ गरीब मजदूर बस्ती के लोगों पर नल विच्छेद की कार्यवाही की चेतावनी दी जा रही है। दोहरा मापदण्ड नही होना चाहिए। सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। बीपीएल कार्डधारी लोगों ने भाजपा के डाॅ. रमन सिंह की सरकार के समय भागीरथी नल जल योजना के तहत आवेदन किये थे ऐसे आवेदन कार्डधारियों से नल कनेक्शन चार्ज ना लिया जावे क्योकि इन लोगों ने सरकार की योजना के तहत नल कनेक्शन कराया था इसके साथ ही नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने शहर के लोगों से अपील की है जिनके यहां भी नल कनेक्शन है वे स्वस्फूर्त होकर नल कनेक्शन का नियमितिकरण चालू वर्ष मे करा ले। नियमितिकरण कराने से जनता का ही फायदा है उन्हे पहले के वर्षो का नल शुल्क नही जमा करना पढेगा। ऐसा कर नगर पालिका का सहयोग करें।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email