
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : नगर सेना के लिए फिजिकल अकादमी महासमुंद से चयनित अभ्यर्थियों ने शनिवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाकात की। विधायक श्री सिन्हा ने सभी को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उनसे आगामी भविष्य के लिए चर्चा भी की। चयनित अभ्यर्थियों से उनके शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ली। साथ ही उन्हें कहा कि सिर्फ यहीं नहीं रुकना है। मेहनत और लगन से आगे भी बड़े पद में चयनित होकर अपने माता पिता, गुरुजनों एवं जिले का नाम रौशन करना है।
बता दें कि देश एवं राज्य में सेना और पुलिस के प्रति युवाओं के बढ़ते रुचि को देखते हुए महासमुन्द के मिनी स्टेडियम में एक वर्ष पूर्व शुरू किए गए निःशुल्क फिजिकल अकादमी के प्रयास ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है, जहां से 1 या 2 नहीं बल्कि 10 महिलाओं का चयन एक साथ नगर सेना हॉस्टल ड्यूटी के लिए हुआ है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को देखते हुए सभी चयनित अभ्यर्थियों एवं फिजिकल अकादमी के युवाओं ने अकादमी के संचालक टिकेश्वर साहू के साथ आज महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा से मुलाक़ात की एवं उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। फिजिकल अकादमी के संचालक ने बताया कि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के संरक्षण में ही यह अकादमी युवाओं को एक केंद्रित ट्रेनिंग एवं मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई थी, जिसका परिणाम बहुत ही सुखद रहा। विधायक श्री सिन्हा स्वयं एवं टीम के माध्यम से लगातार अकादमी के गतिविधियों की जानकारी लेते रहते थे एवं सभी समस्याओं को दूर करते थे।
अन्य पदों पर भी हुए हैं अकादमी से चयन
संचालक टिकेश्वर साहू ने बताया कि नगर सेना महिला अभ्यर्थी के चयन के अलावा अकादमी के प्रशिक्षणर्थियों ने एयरफोर्स, अग्निवीर सेना, वन विभाग में भी सफलता हासिल की है। अब उनका पूरा ध्यान छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती के परिणाम पर है, जहां से और अधिक अभ्यर्थियों के चयन होने की आशा है। चयनित महिला अभ्यर्थियों में चांदनी तांडे, आरती लहरे, दिनेश्वरी ध्रुव, नीरा देवांगन, डिगेश्वरी, राखी पटेल, सुरेखा ध्रुव, पूजा गिलहरे, दीपा बरिहा, लक्ष्मी पटेल शामिल है।
सफलता पर सभी ने दी बधाई
इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को विधायक एवं कार्यालय के मंगेश टांकसाले, रमेश साहू, अग्रज शर्मा, राजू साहू, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, राजेश शर्मा, आशुतोष शर्मा, आकाश चंद्राकर, प्रशिक्षकगण केके चंद्राकर स्पोर्ट्स ऑफिसर केंद्रीय विद्यालय, मनीष चंद्राकर आरक्षक गरियाबंद, चंद्रहास साहू एनसीसी ट्रेनर, सुभाष मंडल, अमृत पटेल, चक्रधर प्रधान सीआरपीएफ, सागर यादव, सोनिया बांदे, उदय मंडल, कौनैन अहमद राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी, अभिषेक अंबिलकर, कुंदन चंद्राकर राष्ट्रीय बास्केट बॉल ट्रेनर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही अभ्यर्थियों ने सभी का आभार जताया एवं हमेशा उनके सिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली।