महासमुन्द

राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राधा पटेल एवं उमाशंकर ने जीता स्वर्ण पदक

राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में राधा पटेल एवं उमाशंकर ने जीता स्वर्ण पदक

संवाददाता: प्रभात मोहंती

लोकदामिनी ने रजत पदक एवं राजनंदिनी ने कांस्य पदक जीता।

वेट लिफ्टिंग में सुखरीडबरी विद्यालय की राधा पटेल व उमा शंकर का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन

महासमुंद :  25 वीं राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 4 से 7 सितम्बर 2025 तक पाटन जिला दुर्ग में आयोजित किया गया, जिसमें सुखरीडबरी बागबाहरा के 05 खिलाड़ी शामिल हुए। शामिल खिलाड़ियों में दारिनी पनुरिया, लोक दामिनी, राज नंदिनी, राधा पटेल, उमाशंकर सभी शास उ माध्यमिक विद्यालय सुखरीडबरी में अध्ययनरत हैं। ये खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जो बागबाहरा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय रहा हैं। राज्य स्तरीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता पाटन दुर्ग में शासकीय उ मा वि सुखरीडबरी की खिलाड़ी राधा पटेल पिता धनेश्वर पटेल ग्राम दावनबोड ने अंडर 19 बालिका वर्ग में 53 किलो ग्राम भार वर्ग में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता, उमाशंकर पिता नोहर पटेल ने 98 किलो ग्राम वजन वर्ग में 128 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल किया। राजनंदिनी पिता हीरामन पटेल ने अंडर 17 वर्ष बालिका वर्ग में 53 किलो वजन वर्ग में 65 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं एवं लोक दामिनी पिता मुरलीधर दीवान ने 17 वर्ष बालिका वर्ग में 69 किलो ग्राम वजन वर्ग में 65 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीतने में सफलता हासिल किया। इसके साथ ही राधा एवं उमाशंकर का चयन दिसंबर में आयोजित राष्ट्रीय शालेय भारोत्तोलन प्रतियोगिता महाराष्ट्र के लिए हुआ हैं। राधा पटेल एवं उमाशंकर पटेल, राज नंदिनी, लोक दामिनी ने भारोत्तोलन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले व संभाग का नाम रौशन किया है। खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा वेट लिफ्टिंग खेल को आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत वेटलिफ्टिंग सेट प्रदाय किया गया है जिसके माध्यम से खिलाड़ी विद्यालय में वेटलिफ्टिंग खेल का अभ्यास शिक्षक आलोक द्विवेदी के नेतृत्व में करते आ रहे हैं, जिससे अधिक संख्या में खिलाड़ी चयनित होकर राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं।

 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता राधा एवं उमाशंकर के चयन होने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद विजय कुमार लहरे, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, प्राचार्य कोयल सिंह सबर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी के के वर्मा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रामता प्रसाद मन्नाडे,  कमल चक्रधारी, हिरेंद्र देवांगन, गणेश कोसरे, लालचंद जैन, अमित मार्टिन, चंद्रकांत सेन, मेघराज साहू, मनोज चंद्राकर, किशन देवांगन, रवि पटेल, देवेन्द्र साहनी, चिंताराम कुर्रे, प्रियंका केरकेट्टा, राधा चंद्राकर, जयमाला टांडेय, कामेश्वरी साहू और समस्त ग्रामवासी ने बधाई दीं एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email