दुर्ग

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के 1500वें साल पर दुर्ग में जुलुसे मोहम्मदी का भव्य इस्तकबाल

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के 1500वें साल पर दुर्ग में जुलुसे मोहम्मदी का भव्य इस्तकबाल

शरीफ खान 

दुर्ग : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के 1500 वे साल मुबारक मौके पर आज हजरत सैय्यद बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह इन्तेजामिया कमेटी दुर्ग एवं सालाना उर्स पाक कमेटी के जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलुसे मोहम्मदी का जोरदार इस्तकबाल किया गया और तबरूक वितरण किया गया साथ ही दरगाह के आस्ताने मे परचम कुशाई कि गई जहाँ कार्यक्रम मे किछौछा शरीफ से तशरीफ़ लाये हजरत अहमद अशरफ अशरिफुल जिलानी साहब कि जेरे सरपरस्ती मे दुर्ग शहर सहित देश,प्रदेश मे अमन और शांति के लिये दुआ मांगी गई। 

 इस मुबारक मौके पर दुर्ग जामा मस्जिद के साथ शहर के तमाम मस्जिदों के ईमामो ख़तिब, एवं दुर्ग नगर निगम कि प्रथम नागरिक श्रीमती अल्का बाघमार, दरगाह हज़रत बाबा अब्दुल रहमान शाह काबुली दरगाह के खादिम जनाब अनवर शाह (अन्नू ) इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष जनाब सैय्यद रज्जब अली, सालाना उर्स पाक कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रकाश देशलाहरा जी, और रऊफ कुरैशी, कमेटी के मेंबरान श्री यूनुस पटेल साहब, हाज़ी इस्माईल चौहान,अजहर जमील, शेख असलम, मो शरीफ खान, सैय्यद मासूब अली, हैदर अली, साजिद महिंद्रा, अबरार पंवार, अहमद खान (मुन्ना) अमजद अली,अनीस रज़ा, शाबाना निशा रानी,सैय्यद आशिफ़, इसराईल बेग (शाद भाई ) अफसर कुरैशी,  मारुफ आलम,सहित मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या मे मौजूद रहे... सैय्यद रज्जब अली (अध्यक्ष)

 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email