महासमुन्द

जिला साहू संघ ने थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की

जिला साहू संघ ने थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग की

संवाददाता: प्रभात मोहंती

तुमगाँव में अवैधानिक गतिविधियों को पुलिस का संरक्षण- साहू समाज

कार्रवाई नहीं होने पर पत्रकार वार्ता में दी आंदोलन की चेतावनी

महासमुंद :  तुमगाँव के नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू की गिरफ्तारी मामले में आज जिला साहू संघ ने आज मामले की निष्पक्ष जाँच, तुमगाँव में अवैध गतिविधियों को बंद करने तथा थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पत्रकार वार्ता में आंदोलन की चेतावनी दी। समाज जनों ने आरोप लगाया कि तुमगांव नगर पंचायत क्षेत्र में देह व्यापार व अवैध शराब का कारोबार खुलेआम चल रहा है। जिसे पुलिस का खुला समर्थन मिल रहा है। देह व्यापार व क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के चलते यहाँ माहौल खराब हो रहा है।

इसका विरोध करते हुए इस प्रकार के अनैतिक कार्य को बंद कराने गत दिनों नगर पंचायत अध्यक्ष बलरामकांत साहू ने पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। पुलिस ने उनके ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं की, उल्टे झूठे आरोप में तत्काल कार्रवाई करते हुई उन पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। प्रेस क्लब भवन में जिला साहू समाज जिला अध्यक्ष धरम साहू, मनोजकांत साहू, गौकरण साहू, मोती साहू, तुलाराम साहू, ललित साहू, रमेश साहू, राधेश्याम साहू,

कपिल साहू, खिलावन साहू, महेंद्र साहू आदि ने पत्रकार वार्ता में बताया कि तुमगांव तथा आसपास के क्षेत्र में काफी लंबे समय से देह व्यापार का कार्य जारी है। जिसमें अन्य राज्यों से भी महिलाएं प्रतिदिन तुमगांव आकर उक्त अवैध धंधे में शामिल रहती हैं। पूर्व में कई बार इस संबंध में नगरवासियों व क्षेत्र के प्रमुख लोगों द्वारा विरोध किया जाता रहा है तथा लगभग 2 वर्ष पूर्व देह व्यापार के अड्डे को नगर पंचायत द्वारा तोड़ा गया था। पुलिस एवं प्रशासन के हस्तक्षेप पर कुछ

समय तक देह व्यापार बंद रहा। समाजजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के संरक्षण में तुमगांव थाना के पास फिर से देह व्यापार में संलिप्तों ने नया अड्डा बना लिया है, जहाँ से देह व्यापार संचालित होता है। जिसकी थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी है तथा पुलिस के संरक्षण में ही जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है। इसके अलावा तुमगांव एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब का व्यवसाय बड़े पैमाने पर चल रहा है, जिसे भी थाना प्रभारी का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि जिस्मफरोशी एवं अवैध शराब के फैलते कारोबार से तुमगांव एवं आसपास के क्षेत्र का वातावरण खराब हो रहा है समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि 29 अगस्त को नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों की ओर से ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email