
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय इंग्लिश स्कूल, नयापारा महासमुंद के छात्र नवीन यादव (17 वर्ष) एवं ओजस यादव (14 वर्ष)पिता स्व. रोहित कुमार यादव माता श्रीमती दुर्गा यादव का चयन राज्य स्तरीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता हेतु किया गया है। यह प्रतियोगिता 25 से 30 सितंबर 2025 तक दुर्ग में आयोजित होगी, जिसमें दोनों भाई विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।छात्रों के चयन पर
संस्था के प्राचार्य अमी रूफ़स, प्रमोद कुमार कन्नौजे,व्यायाम शिक्षक तृषा शर्मा, अंजली साहू, जी. आर. टांडेकर,कक्षा शिक्षक ध्रुति श्रीवास्तव, रंजीत सिंह सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता की कामना की है।