
संवाददाता: प्रभात मोहंती
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 01 अन्तर्राज्जीय तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीदी (Destination) करने वाले 02 अरोपी भिलाई दुर्ग से गिरफ्तार।
End to end investigation के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहनकर्ता एवं डेस्टिनेशन प्वाइंट पर की गई कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 22 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,33,000 रूपये एवं 01 नग कार कीमती 7,00,000 रूपये कुल 10,33,000 रूपये (दस लाख तैतीस हजार रूपये) की जप्त।
Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना कोमाखान पुलिस संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद : Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। कि
थाना कोमाखान क्षेत्र में दिनांक 01.09.2025 को टेमरी नाका में चेकिंग दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्ध वाहन मारूती डीजायर क्रमांक OD 26 G 3624 के पीछे डिक्की में अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिये उड़ीसा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आने वाला हैं। कि उक्त सूचना पर Anti Narcoties Task Force की टीम एवं पुलिस की टीम के द्वारा टेमरी नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि तभी ओडिशा की तरफ से एक डीजायर कार महासमुन्द छत्तीसगढ की तरफ आ रही थी जिसे टेमरी नाका में रोका गया। वाहन में एक 01 व्यक्ति सवार था।
जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) किशन पटेल पिता बिशेसर पटेल आयु 47 वर्ष निवासी ग्राम कोटिपदर, थाना राजा खारियार उड़ीसा का निवासी होना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा ओड़िशा से आने का कारण व कार में क्या रखना पुछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगा टीम को संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे डिक्की में 01 बोरी भरा हुआ था। जिसे खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला एवं तौल कराने पर कुल जुमला 22 किलोग्राम गांजा मिला। आरोपीयों से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और खुर्सीपार भिलाई, दुर्ग के आनंद देवार व महेश देवार के पास बिक्री करने ले जाना बताये। पुलिस की टीम के द्वारा खुर्सीपार भिलाई, दुर्ग जाकर उक्त व्यक्तियों का पतासाजी कर पकडा गया जिन्होने अपना नाम (02) आनंद देवार पिता गब्बर देवार आयु 22 वर्ष निवासी देवार पारा खुर्सीपार जिला दुर्ग (03) महेश देवार पिता धनीराम देवार आयु 40 वर्ष निवासी देवार पारा खुर्सीपार जिला दुर्ग बताया,पूछताछ करने पर उक्त गांजा को किशन पटेल के द्वारा मगाना बतायें।
टीम के द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन व खरीदी किये जाने पर आरोपीयों के कब्जे से 22 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 3,33,000 रूपये एवं 01 नग कार 7,00,000 रूपये तथा 04 नग मोबाईल कीमती 13,000 रूपये कुल जुमला कीमती 10,33,000 रूपये जप्त आरोपीयों के विरूद्ध थाना कोमाखान में अपराध धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत् न्यायिक रिमार्ड पर भेजा गया।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।