
कादिर रज़वी
बगीचा : किसानों को खाद की किल्लत न हो, इसके लिए कृषि विभाग इस वर्ष विशेष सतर्कता बरत रहा है। बगीचा विकास खंड के 43 विक्रेताओं को यूरिया और अन्य रासायनिक खाद वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। इसी कड़ी में रविवार को बगीचा ब्लॉक में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लाल साय केरकेट्टा ग्रा. कृषि.विस्तार अधिकारी प्रदीप गुप्ता, संतोष गुप्त, ए.तिग्गा, आर.के.मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने निजी खाद विक्रेताओं की दुकानों व गोदामों में अचानक छापामार कार्यवाही की।
अधिकारियों ने दुकानदारों के स्टॉक पंजी और खाद भंडारण का मिलान किया। जांच में पाया गया कि किसी भी दुकान में निर्धारित मात्रा से अधिक खाद का भंडारण नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान उपस्थित किसानों को सरकारी निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराई गई।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी दुकान में अनियमितता या कालाबाज़ारी पाई जाती है, तो संबंधित विक्रेता पर उर्वरक नियंत्रण 1985 के आदेश सहित कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
समय पर किया गया अग्रिम भंडारण
कृषि विभाग ने इस बार किसानों को परेशानी से बचाने के लिए अग्रिम खाद भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की है।
कुर्रोग समिति -641.97 मीट्रिक टन
पंड्रापाठ समिति -342.45 मीट्रिक टन
बगीचा समिति -541.305 मीट्रिक टन
विमाड़ा समिति -252 मीट्रिक टन
सन्ना समिति -242.685 मीट्रिक टन
इस तरह तहसील क्षेत्र में कुल पर्याप्त मात्रा में खाद का आवंटन किया गया है।
विभाग का दावा
कृषि विभाग का कहना है कि इस बार पर्याप्त मात्रा में यूरिया और अन्य रासायनिक खाद उपलब्ध है। समय पर वितरण सुनिश्चित होने से किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और फसल उत्पादन प्रभावित नहीं होगा।