
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : वार्ड नं. 14 अम्बेडकर चैक स्थित ओव्हर ब्रीज के नीचे अधोसंरचना मद से सौन्दर्यकरण चैपाटी निर्माण कार्य का औचक निरिक्षण नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कालम की ढलाई का काम जारी है। कांक्रीट बनाने में जो सीमेन्ट का उपयोग किया जा रहा है वह घटिया किस्म का है साथ ही सीमेन्ट हवा में पत्थर हो गया है तथा रेती ज्यादा डाली जा रही है ढेकेदार को साफ हिदायत दी गई है निर्माण में घटिया सीमेन्ट उपयोग न करे तथा रेती की मात्रा कम करे किसी भी प्रकार से गुणवत्ता में समझौता नही किया जावेगा। तथा दुरभाष पर नगर पालिका के इंजीनियर को भी बताया गया तथा उन्हे निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्यो का स्थल निरीक्षण स्वयं इंजीनियर करे तथा नगर पालिका से निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारी तैनात करे। काम मे लापरवाही बर्दास्त नही होगी।
अगर आधार ही कमजोर होगा तो उस पर बनायी जाने वाली दीवार कैसे मजबूत बनेगी। इसके अलावा पानी की क्यूरिंग भी प्रतिदिन होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड के बुलु सेवई, दीपक सोनी, सुरेश सोनवानी, शुभम सोनी, शिव साहू, देवेश बाघमारे सहित नागरिक गण उपस्थित थे।