
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज राष्ट्रीय खेल दिवस और छत्तीसगढ़ राज्य बनने के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत पुस्तक वाचन दिवस का आयोजन प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में किया गया इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश पटेल, सरपंच प्रतिनिधि शांता साहु शाला विकास समिति के सदस्य राकेश चंद्राकर, यादराम साहु उपस्थित रहे प्राचार्य ने समस्त छात्र छात्राओं को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से खेल शामिल करने को कहा और बताया कि रोजाना खेल खेलने से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि खेल से छात्र छात्राएं अनुशासित रहते है और एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना जागृत होती है , सरपंच प्रतिनिधि शांता साहु ने बताया कि ओलंपिक खेल में भारत को तीन बार स्वर्ण पदक दिलाने में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा, उपस्थित समस्त अतिथि गण और छात्र छात्राओं, समस्त स्टॉफ के द्वारा पुस्तक वाचन किया गया कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी व्याख्याता रविप्रकाश पात्रे ने किया।
कार्यक्रम को व्यवस्थित करने में व्याख्याता परस राम सिन्हा का योगदान रहा इस अवसर पर व्याख्याता गण नेशलाल धृतलहरे, संजय बारसागढ़े, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, नीलू सोनी , आनन्द राम व्यौहार, सहायक शिक्षक देवानंद चंद्राकर, मौसमी चंद्राकर व्यावसायिक शिक्षक लीलाधर वर्मा, पुष्कर भारतीय कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव, सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे