दुर्ग

पतंजलि समिति दुर्ग व पाटन ने किया 25 दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ

पतंजलि समिति दुर्ग व पाटन ने किया 25 दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ

दुर्ग  : पतंजलि समिति दुर्ग और पाटन ने रखा 25 दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन आज दिनांक 29/ 8 /2025 को कुमकुम आरोग्य केंद्र में पतंजलि योग समिति के तहसील समिति की बैठक श्री नरेंद्र पटेल जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति के अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में तहसील समिति के पुनर्गठन एवं विस्तार पर चर्चा हुई एवं पांच सदस्यीय समिति गठित की गई जिनके प्रस्ताव पर आगे समिति का पुनर्गठन विस्तार किया जाएगा इस पांच सदस्य समिति में श्री लालाराम वर्मा, श्री आसकरण जैन,‌श्री राम अवतार चंद्राकर, श्री धीरेंद्र वर्मा एवं श्री महेंद्र साहू होंगे जो प्रस्ताव बनाकर जिला समिति को एक सप्ताह के अंदर प्रदान करेंगे।

साथ ही निर्णय हुआ की पाटन क्षेत्र में योग के प्रचार प्रसार हेतु सहयोगी योग शिक्षकों का निर्माण हेतु सहयोगी योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर बृहद रूप से पाटन क्षेत्र में लगाया जाएगा। जिससे गांव-गांव तक योग आयुर्वेद एवं स्वास्थ्य हेतु कार्य किया जा सके। इसमें 25 दिवसीय योग शिविर का आयोजन दिनांक 17 सितंबर से 12 अक्टूबर 2025 तक किया जाना है जिसमें जिले भर के सभी लोग योग प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र के साथ हर जगह योग मय बनाने का संकल्प है ,इसी संकल्प के साथ प्रयास जारी है।

इस बैठक में जिला पत्रिका पदाधिकारी श्री उद्धव राम साहू श्री राजेश तिवारी श्री जे‌आर‌ बिसेन श्रुति जो राम साहू आदि के साथ ही पाटन क्षेत्र के उभय राम, राजेंद्र कुमार साहू अनीता सोनी, श्रीमती सुनीता सोनी श्रीमती प्रियंका चंद्राकर, राकेश साहू, अंजू बैरागी श्री टिकेश्वर पटेल योग शिक्षक रायपुर आदि की उपस्थिति रही।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email