
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : श्री गणेश चतुर्थी पर्व के पावन अवसर पर नगरपालिका कार्यालय उपाध्यक्ष कक्ष में विघनहर्ता श्री गणेश भगवान की मुर्ति पर पूजा अर्चना एवं महा आरती न.पा. उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी प्रतिपक्ष नेता नानू भाई भाजपा नेता हनीष बग्गा गौरव राठी नगर पालिका के अधिकारी विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों के साथ किया गया तथा भगवान गणेश से नगर के लिए सुख समृद्धी की कामना की गई