
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : विश्व बंधुत्व दिवस एवं आध्यात्मिक संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की भूतपूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वी पुन्य स्मृति दिवस पर स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा वार्ड में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, प्रातः 9बजे से शाम 5 बजे तक चले इस स्वेच्छिक रक्तदान अभियान में ब्रह्माकुमारी भाई बहनों और नगर वासियों से रक्तदान कर अनेकानेक दुआओं से अपनी झोली भरी , माननीय विधायक राजू सिन्हा जी , नगर पालिका अध्यक्ष निखिल कांत साहु जी बीके प्रीती दीदी,डा सचदेवा पारशद राहुल आवडे, बलराम लालवानी, दैवी चन्द राठी, महेन्द्र सिक्का, संदीप घोष, भाजपा नेता शरद मराठा पतंजलि योग प्रशिक्षक तिलक साव विशेष अतिथियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित कर रक्तदान अभियान का शुभारंभ किया, बीके प्रीती दीदी ने बताया कि यह रक्तदान अभियान पूरे भारत और नेपाल में 22 से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है , रक्तदान करने के पश्चात सभी को फल जूस ईश्वरीय सौगात और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।