
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : सूरजपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जन्माष्टमी विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दर्जनभर युवकों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों युवक एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों और डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विसर्जन जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।शुरुआत में कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला हिंसक झगड़े में बदल गया। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि बड़ी संख्या में युवक इकट्ठे होकर एक युवक को घेरकर पहले दौड़ाते हैं और फिर जमीन पर पटककर उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। युवक को डंडों और लात-घूंसों से लगातार मारा गया।इस घटना से वहां मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि कई लोग बीच-बचाव की कोशिश करते भी दिखाई दिए, लेकिन हमलावर युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। घटना के दौरान किसी ने इस पूरे मामले को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और इसमें शामिल सभी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि जन्माष्टमी जैसे धार्मिक कार्यक्रम में इस तरह की हिंसक घटना बेहद शर्मनाक है और इससे समाज में गलत संदेश जाता है। फिलहाल पीड़ित युवक की हालत के बारे में विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है। यह घटना एक बार फिर बताती है कि छोटे-छोटे विवाद किस तरह भीड़ हिंसा का रूप ले सकते हैं और स्थिति बेकाबू हो सकती है। पुलिस अब वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।