
संवाददाता: प्रभात मोहंती
19 वर्ष बालक वर्ग में महासमुंद जिले की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महासमुंद : संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता का आयोजन 20 अगस्त को कसडोल जिला बलौदाबाजार में आयोजित किया गया, जिसमें महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलौदाबाजार, रायपुर जिले से 14,17,19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग ने भाग लिया, जिसमें महासमुंद ने 19 वर्ष बालिका वर्ग ने बलौदाबाजार को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 17 वर्ष बालिका वर्ग में महासमुंद ने बलौदाबाजार को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 17 वर्ष बालक वर्ग में महासमुंद ने बलौदाबाजार को फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 19 वर्ष बालक वर्ग में महासमुंद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 14 वर्ष बालक में महासमुंद ने प्रथम स्थान एवं बलौदा बाजार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महासमुंद से प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई, व्यायाम शिक्षक शास. उ. मा. वि. भोरिंग, डोलेश होता, पीयूष परोहा, अंजु प्रजापति, इंद्राणी भास्कर शामिल रहें। 14 वर्ष बालक एवं बालिका टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 2 से 5 सितंबर 2025 को बलौदाबाजार में आयोजित किया गया है, जिसमें रायपुर संभाग की टीम से अच्छे प्रर्दशन करने रवाना होंगी। विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, प्राचार्य भोरिंग लोकनाथ दीवान, प्राचार्य पब्लिक स्कूल तुमगांव मानिकपुरी, प्राचार्य आत्मानंद विद्यालय तुमगांव, प्राचार्य बेलसोंडा, प्राचार्य तुसदा बागबाहरा, डॉ. सुनील कुमार भोई, डोलेश होता, लिशांशु, जगदीश धीवर ने सभी वर्गों में उपलब्धि मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।