
संवाददाता: प्रभात मोहंती
अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 तस्कर पुलिस की गिरफ्त में।
आरोपियों के कब्जे से 8.1 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,20,000 रूपये एवं 01 नग मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपये एवं 01 नग मोबाईल कीमती 5,000 रूपये कुल 1,75,000 रूपये (एक लाख पचहत्तर हजार रूपये) जप्त किया गया।
Anti Narcoties Task Force की टीम एवं थाना बागबाहरा पुलिस कि संयुक्त कार्यवाही।
महासमुंद : Anti Narcoties Task Force की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा end to end एवं फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन ,सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्यवाही, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
दिनांक 19/08/2025 को जरिये मुखबीर की सुचना पर गुरूदेव धर्मकांटा के सामने एनएच 353 मेन रोड बागबाहरा में आरोपीगण 01- संजय अहाके पिता सुखदेव अहाके उम्र 34 वर्ष साकिन ग्राम रानीखेड़ा थाना चिचोली जिला बैतूल म.प्र. एवं 02- परसराम पंद्राम पिता स्व फगना पंद्राम उम्र 56 वर्ष साकिन ग्राम रानीखेड़ा थाना चिचोली जिला बैतूल म.प्र. के संयुक्त के कब्जे से 01.एक मोटर सायकल किमती 50,000/- रूपये। , 02-एक बोरी में भरी अवैध मादक पदार्थ गांजा बोरी सहित वजन 08 किलो 100 ग्राम किमती 1,20,000/-रू0 (एक लाख बीस हजार रूपये) ,03-एक नग मोबाईल पुराना इस्तेमाली किमती 5000/- रूपये कुल जुमला मशरूका कीमती 1,75,000/-रू0 को गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर आरोपीगण के खिलाफ अपराध सबुत पाये जाने पर मौके पर अपराध धारा 20(B) NDPS act ,3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही Anti Narcoties Task Force की टीम एवं महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।