
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : विश्व बंधुत्व दिवस एवं भूतपूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18वी पुन्य स्मृति दिवस पर स्थानीय सेवाकेंद्र उपकार भवन नयापारा वार्ड में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है,नगर वासी प्रातः 9बजे में शाम 5 बजे तक रक्तदान कर अनेकानेक दुआओं से अपनी झोली भर सकेंगे। सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हा कुमारी प्रीती दीदी ने एक विज्ञप्ति में बताया 23 अगस्त शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।