महासमुन्द

महासमुंद की मृणाल और ओजल की बड़ी उपलब्धि, चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर बनाने पर मिला कॉपीराइट

महासमुंद की मृणाल और ओजल की बड़ी उपलब्धि, चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर बनाने पर मिला कॉपीराइट

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद : महासमुंद जिला मुख्यालय निवास से विवेकानंद ग्लोबल युनिवर्सिटी जयपुर में फोरेंसिक विषय की पढाई कर रहीं मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर को चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर निर्माण के लिए भारत सरकार से कापीराइट मिली है. कालेज के प्रोफेसर उमैमा अहमद ने वाट्सअप पर यह सूचना देते हुए दोनों के परिवार को शुभकामनायें दी हैं. मृणाल विदानी इस वक्त डीएनए और अन्य कठिन विषयों के साथ मास्टर्स अंतिम वर्ष की पढाई कर रही हैं. वहीं ओजल चंद्राकर इस वर्ष बैचलर तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. मृणाल विदानी को दो साल पहले कोसे के धागे से फोरेंसिक ब्रश बनाने के लिए भारत सरकार से पहला कापीराइट मिला था.

मृणाल और ओजल दोनों की उपलब्धि पर स्टेट वेयर हाउस कार्पोरेशन के अध्यक्ष व पूर्व सांसद चंदू लाल साहू, पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, सांसद रूप कुमारी चौधरी, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, पूर्व विधायक डा विमल चोपडा, पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर तथा प्रेस क्लब रायपुर व महासमुंद परिवार ने शुभकामनायें दी हैं.

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email