
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : चौथा ऑल इंडिया हठ योग योगासन चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 8 से 10 अगस्त 2205 तक कोविलपट्टी तमिलनाडु में आयोजित किया गया जिसमें महासमुंद जिले से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए भरत साहू, चिन्मय साहू, भामिनी साहू, देवेन्द्र कुमार दीवान व प्रशिक्षक डॉ. चमन लाल साहू शामिल रहे। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 से 20 वर्ष आयु वर्ग में भरत साहू पिता चंद्रप्रकाश साहू ग्राम गांजर बागबाहरा ने रजत पदक जीता, 21 से 35 वर्ष आयु वर्ग में देवेन्द्र कुमार दीवान पिता टीकम सिंह दीवान ग्राम खल्लारी ने रजत पदक जीता, 13 से 16 वर्ष आयु वर्ग में चिन्मय साहू पिता चन्द्रशेखर साहू ग्राम गांजर ने कांस्य पदक जीता।
चैंपियनशिप में पदक जीतने पर येतराम साहू जिला अध्यक्ष, लक्ष्मण पटेल अध्यक्ष जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन महासमुंद, सचिव गणेश कोसरे, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, सेवन दास मानिकपुरी, कामता साहू, हिरेंद्र देवांगन, डॉ सुनील कुमार भोई, सत्य नारायण दुर्गा, इंद्राणी भास्कर, पूनम पटले, संदीप पटले, वैशाली ठाकुर, प्रभा साहू, गायत्री, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तोरण यादव एवं पालकों ने बधाई दीं।