
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुंद : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस के स्वयं सेवकों द्वारा नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें विद्यालय के समस्त स्टॉफ और उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को नशामुक्त देवरी और नशामुक्त भारत हेतु शपथ दिलाया गया और सभी से निवेदन किया गया कि अपने आप , अपने परिवार , अपने स्कूल, अपने गांव, अपने देश को नशा मुक्त करना है इस अवसर पर प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने कहा कि शपथ लेने के पश्चात हमें भूल नहीं जाना है नशा करने वालो को चिन्हित कर के उन्हें नशे के दुष्परिणाम से अवगत करवा कर नशा नहीं करने का निवेदन करना है वरिष्ठ व्याख्याता नेशलाल धृतलहरे ने बताया कि नशा नाश की जड़ है कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस प्रभारी व्याख्याता परस राम सिन्हा ने किया और बताया कि बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।
व्याख्याता संजय बारसागढ़े ने शराब पीने से हानि, गांजा, चरस, अफीम के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में अवगत करवाया, व्याख्याता भोजराम ध्रुव ने बताया कि जो परिवार में नशा करने वाले होते है उस परिवार में खुशहाली नहीं होती है, आभार प्रदर्शन व्याख्याता बी.एल.टंडन ने किया कार्यक्रम में व्याख्यातागण रवि प्रकाश पात्रे, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, आशीष कुमार दीवान सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, मौसमी चंद्राकर, पुष्कर वर्मा,कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव रेडक्रॉस के स्वयं सेवक पुष्पा जांगड़े, तारिणी साहु, मंजू चतुर्वेदी, पुजा यादव, आरती निषाद, अनामिका यादव, जिया साहू, कविता यादव, दीपिका देवांगन, बिनदा, गुंजा निषाद, झरना मांझी, भूपेश सेन, रविन निराला, ओम नारायण, श्रेया देवांगन, संजना पुरेना और स्काउट गाइड, ईको क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे