
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : हाथी के हमले से वन विभाग के चौकीदार की मौत हो गई है। बीती रात घुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमाडाड़ के निवासी पूर्व वन विभाग चौकीदार बलदेव सिंह पर एक हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय की है जब बलदेव अपने अस्थाई आवास में मवेशियों के साथ सो रहा था उसी दौरान हाथी ने बलदेव के आवास पर धावा बोला। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, हाथी ने बलदेव को कुचल डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं दूसरी तरफ बलदेव की मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।