
सुभाष गुप्ता
सूरजपुर : जिले के रामानुजनगर में हुए अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर निवासी 22 वर्षीय विशाल दास पिता तुलसीदास सोमवार की रात मोबाइल को चार्ज के लिए बोर्ड में लगा रहा था तभी बिजली करंट लगा और अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन अस्पताल लेकर गए जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना ग्राम अर्जुनपुर हामुड़ापारा निवासी 30 वर्षीय मानसिंह पिता सोमार साय पिछले एक माह से अपने ससुराल ग्राम दवना में रहता था सोमवार की रात में उसने हाई स्कूल ग्राउंड में लगे बिजली खंभे में फंसी लगाकर जान दे दी। परिजनों के अनुसार वह शराब पीता था व कभी कभार अपनी पत्नी से झगड़ा किया करता था वह गुस्सैल प्रवृत्ति का था सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।