महासमुन्द

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 4800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त

आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 4800 किलोग्राम  महुआ लाहन  जप्त

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद :   आज दिनांक 18.08.2025 को आबकारी वृत्त पिथौरा अंतर्गत ग्राम डोकरपाली सरपंच द्वारा दूरभाष से प्राप्त सूचना पर ग्रामवासियों द्वारा अलग - अलग स्थानों से बरामद किए गए 
1. 105 प्लास्टिक डिब्बा, प्रत्येक में 20kg महुआ लाहन, कुल 2100 kg तथा 
2. 54 प्लास्टिक बोरियों, प्रत्येक में 50kg महुआ लाहन कुल 2700 kg,  जुमला 4800 kg महुआ लाहन,बाजार मूल्य 240000 रु. 

उपरोक्तानुसार सामग्री को आबकारी विभाग को सौंपा गया। बाद आरोपी के संबंध में पूछताछ करने पर पता नहीं चलने  पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) के तहत लावारिस प्रकरण दर्ज कर मौके पर लाहन का नष्टीकरण किया गया ।

 उपरोक्त कार्रवाई में पिथौरा वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक शिवशंकर नेताम , गणेश यादव (आबकारी उप निरीक्षक वृत्त महासमुंद आंतरिक), देवेश मांझी, संजय तिवारी आरक्षक एवं कार्यवाही के दौरान  समस्त ग्रामवासी डोकरपाली, आबकारी टीम पिथौरा एवं महासमुंद उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email