
संवाददाता: प्रभात मोहंती
महासमुन्द : भारत देश की आजादी के 79 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने विभिन्न संस्था स्कुल में ध्वजारोहण एवं माल्यार्पण किया। क्रमशः मेरा युवा भारत, वृन्दावन विद्यालय इमलीभाठा, संस्कृति संस्कार गुडरूपारा वार्ड नं. 18 मे ध्वजारोहण किया गया। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से डाॅ. अम्बेडकर चैक में बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वार्ड नं. 1 के पार्षद व सभापति ज्योति रिंकु चन्द्राकर, वार्ड नं. 3 पार्षद सुनैना पप्पू ठाकुर, वार्ड नं. 4 पार्षद राहूल आवड़े ने भी माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सभी को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी गई। राष्ट्रगान किया गया, आजादी की खुशी में मिठाई बाटी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी की प्रदेश पदाधिकारी मोहनी शर्मा, भाजपा नेता शरद मराठा, गौरव राठी, खिलावन यादव सहित बड़ी संख्या मे नागरिक उपस्थित थे।