महासमुन्द

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला महासमुंद में,नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है,तो दूसरी ओर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत  जिला महासमुंद में,नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है,तो दूसरी ओर नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

संवाददाता: प्रभात मोहंती

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में महासमुंद  पुलिस द्वारा लगातार चलाया जा रहा है नशा मुक्ति जागरूकता अभियान            
दिनांक 15.08.2025 एवं 16.08.25 को व्यापक रूप से नशा मुक्त भारत  जनजागरूकता अभियान चलाया गया  
 नशा मुक्ति हेतु नेशनल नशा मुक्ति हेल्प लाईन नंबर 14446 एवं मानस हेल्प लाईन नंबर 1933 पर शिकायत दर्ज कराने के संबंध में  टोल फ्री नंबरों का किया गया प्रचार  
 मादक पदार्थों के खतरों एवं इस पर नियंत्रण हेतु जिला महासमुंद क्षेत्रांतर्गत 

 महासमुंद :  स्वतंत्रता दिवस  के अवसर पर पुलिस चौकी भंवरपुर द्वारा मादक पदार्थों के खतरो एवं इस पर नियंत्रण हेतु भंवरपुर अंतर्गत नवीन शास.महाविद्यालय भंवरपुर, शास.कन्या उच्च.मध्यमिक विद्यालय भंवरपुर, शास.बालक उच्च.मध्यमिक विद्यालय भंवरपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय भंवरपुर, ग्राम छिपिया पारा थाना महासमुंद, ग्राम बोरियाझर साप्ताहिक बाजार थाना महासमुंद, ग्राम टप्पा सेवया थाना बलौदा, ग्राम पंचायत भाटापारा तुमगांव, ग्राम सलडीह थाना संकरा, ग्राम अमलडीह थाना बलौदा, ग्राम भालुचुवा थाना कोमाखान, ग्राम भुरकोनी चौकी बुंदेली , ग्राम पंचायत भवरचूवा, ग्राम गुडेलाभाठा मेला थाना पटेवा,थाना बसना क्षेत्र के

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला,शासकीय आत्मानंद स्कूल बसना,जान्सेन मेमोरियल स्कूल जगदीश पुर, थाना पिथौरा क्षेत्र सरस्वती शिशुमंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा ,बस स्टेण्ड पिथौरा,थाना बागबाहरा क्षेत्रांतर्गत विभिन्न वार्ड, सार्वजनिक स्थानों, टैक्सी स्टैंड, आस पास के ग्राम दारगांव, पतेरापाली, हरनाददार , थाना सरायपाली ग्राम झिलमिल, मिनी स्टेडियम महासमुंद में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर नशा मुक्ति बैनर पोस्टर लगाकर उपस्थित  गणमान्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं, शहरी एवं ग्रामीण वासियों को नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दिया गया, एवं शपथ दिलाया गया ।               

मादक पदार्थो के दुष्प्रभाव के संबंध में लोगो को जागरूक करने के लिये बसना क्षेत्र में मानव श्रृंखला बनवाया गया है। एवं स्कूलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन करके नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक 
किया गया है ।

स्कूलो में नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया है। स्कूलो में सभी बालक/बालिकाओ को नशा से दूर रहने हेतु नशे को ना, जिंदगी को हां की शपथ दिलाई गई है।  मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ लडाई में शामिल होने के संबंध में हेल्पलाईन नंबर 1933 पर काल करने की अपील की गई है।  क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

थाना पिथौरा क्षेत्रांतर्गत सरस्वती शिशुमंदिर स्कूल पिथौरा में जन्माष्टमी रैली के अवसर पर वाहन  में नशा मुक्ति बैनर बांध कर जगह जगह दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता मे ड्रग/नशा जागरूकता अभियान थाना पिथौरा पुलिस द्वारा चलाया गया ।
जिला  महासमुंद मे पुलिस द्वारा इसी क्रम में  दिनांक 14.08.25 से 16.08.25  तक महासमुंद पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत  अंतर्गत विभिन्न स्थानों में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का महासमुंद पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से प्रचार प्रसार कर नशामुक्ति के सम्बन्ध में, नशे के दुष्प्रभाव, नशा के सामाजिक, आर्थिक प्रभाव के बारे में बताया गया। अभियान के दौरान लगभग 30 हजार से 35 हजार लोगों को जागरूक किया गया ।
 

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email