महासमुन्द

ग्राम देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह, देशभक्ति गीतों से गूंजा माहौल

ग्राम देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया  स्वतंत्रता दिवस समारोह, देशभक्ति गीतों से गूंजा माहौल

संवाददाता: प्रभात मोहंती

महासमुंद ; ग्राम देवरी विकासखण्ड बागबाहरा में आज आजादी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय और शिशु मंदिर देवरी के समस्त छात्र छात्राओं और समस्त कर्मचारी गण , ग्राम देवरी एवं अन्य ग्राम के नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वप्रथम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमेश पटेल के द्वारा प्राचार्य डोमन सिंह टंडन के साथ ध्वजारोहण किया गया  इसमें शांता साहु, शाला विकास समिति के सदस्य गण याद राम साहु, कामता पुरेना उपस्थित रहें सेवानिवृत्त शिक्षक भुलउ राम साहु विशेष अतिथि के रूप में  शामिल हुए इसके पश्चात कन्या छात्रावास में ध्वजारोहण किया गया। 

 ग्राम के मुख्य चौक में वरिष्ठ नागरिक तीजराम यादव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इनकी उम्र 95 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इन्हें सर्वसम्मति से ध्वजारोहण करने का मौका दिया गया चौक में ग्राम के गणमान्य नागरिक थान सिंह निषाद, ईश्वर लाल यादव, संतोष चक्रधारी, धनसिंह निषाद, हीरा लाल चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, विनोद चंद्राकर,ग्राम पटेल चैनलाल चंद्राकर उपस्थित रहे  मुख्य कार्यक्रम का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में किया गया यहां ग्राम सरपंच श्रीमती अहिल्या शांता साहु के द्वारा ध्वजारोहण किया गया,उप सरपंच फ़नीश यादव, पंच जमुना यादव, सदस्य डिलेश्वर यादव, सरिता चंद्राकर, बालाराम पटेल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शाला विकास समिति के अध्यक्ष युवराज साहु, प्राथमिक शाला के शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनेश कुमार निषाद,दुर्गेश साहु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ग्राम सरपंच अहिल्या शांता साहु, रमेश पटेल, सरिता चंद्राकर जी के द्वारा  संबोधित किया गया छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम  सरस्वती वंदना धनेश्वरी सेन, गायत्री साहु,ऑपरेशन सिन्दूर योगेश्वरी साहु , विद्यालय का इतिहास पुजा साहु, नृत्य माधुरी एवं साथी , पूर्व माध्यमिक विद्यालय से रोशनी चक्रधारी, एकता देवांगन, सेजल निषाद, रूपाली साहु, नीलम कुमारी साहु, वाणी चंद्राकर ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । 

प्राथमिक विद्यालय, पुर्व माध्यमिक विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिशु मंदिर के  लगभग 1000 स्कूली छात्र छात्राएं प्रभात फेरी में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया अलग अलग जगहों के कार्यक्रम में व्याख्याता नेशलाल धृतलहरे, परस राम सिन्हा, प्रधान पाठक बलराम चंद्राकर, सहायक शिक्षक मधु लाल साहु ने संचालन किया , आभार प्रदर्शन प्राचार्य डोमन सिंह टंडन ने किया,विद्यालय के समस्त व्याख्याता गण संजय बारसागढ़े, श्रीमती नीलू सोनी, कुलेश्वर सिंह ठाकुर, रवि प्रकाश पात्रे,भोजराम ध्रुव, आशीष कुमार दीवान, बी. एल. टंडन सहायक शिक्षक उदेश्याम यादव, देवानंद चंद्राकर, मौसमी चंद्राकर , शिक्षक नूतन चंद्राकर, सत्य कुमार बरिहा, मीना साहु, हुमेलाल साहु,कार्यालयीन कर्मचारी हितेश साहू, रईस मिर्जा, कार्तिक राम यादव सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, रेडक्रॉस और स्काउट गाइड के स्वयं सेवकों ने छात्र छात्राओं को नियंत्रित करने में विशेष सहयोग प्रदान किया

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email