रायगढ़

सेंट जॉंन इंग्लिस मीडियम स्कूल द्वारा खटारा बसों का किया जा रहा है संचालन, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का किया जा रहा है उल्लघंन- मोनू केसरी

सेंट जॉंन इंग्लिस मीडियम स्कूल द्वारा खटारा बसों का किया जा रहा है संचालन, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का किया जा रहा है उल्लघंन- मोनू केसरी

खरसिया : खरसिया विकासखण्ड क्षेत्र में संचालित निजी एवं शासकीय स्कूलों के अध्ययनरत छात्र छात्राओं को घर से स्कूल तक पहुंचाने एवं स्कूल से घर तक वापस लाने हेतु जो स्कूली बस एवं अन्य वाहनों चल रही है। किंतु खरसिया में संचालित स्कूल सेट जॉन इंग्लिस मिडियम स्कूल जहां खरसिया विकासखण्ड के अलावा सक्ती जिले के भी छात्र छात्राएं इस स्कूल में अध्ययनरत है।  जिनके लाने ले जाने हेतु स्कूल प्रबंधन एवं निजी वाहन चालकों द्वारा वाहनों का संचालन किया जाता है।  जिनमें से अधिकांश वाहनों की स्थिति काफी दयनीय हैं।  इसके अलावा सेंट जॉन स्कूल के प्रबंधन द्वारा स्कूल के छुट्टी के समय बड़ी वाहनों को रोकने कोई व्यवस्था नहीं की जाती है जिस कारण हमेशा इस स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की जान को खतरा बना रहता है।  इस संबंध में विगत दिनों भाजपा नेता मोनू केसरी ने ज्ञापन सौंपा था किंतु इसके बावजूद सेंट जान स्कूल प्रबंधन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी और उनके द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्घंन करते हुए खटारा वाहनों का संचालन करवाया जा रहा है एवं स्कूल के सामने किसी प्रकार का कोई सडक अवरोधक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

भाजपा  युवा नेता मोनू केसरी ने बताया कि खरसिया विकासखण्ड में संचालित सेंट जॉन इग्लिंश मिडयम स्कूल संचालित है जिनमें पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन स्कूल बस या अन्य चारपहिया वाहनों से स्कूल आना जाना करना पड़ता हैं। स्कूल बस एवं अन्य वाहन संचालकों द्वारा इस सुविधा के एवज में अभिभावको से एक तयशुदा रकम प्रतिमाह लिया जाता है। वाहन संचालकों द्वारा स्कूली बच्चों के अभिभावकों से प्रतिमाह किराया राशि तो वसूला जाता है किंतु जितनी राशि वाहन किराया के रूप में वसूली जाती है उतनी सुविधाएं अधिकांश वाहन चालको द्वारा स्कूली बच्चों को नहीं दिया जाता हैं। सेंट जॉन इग्लिंश मिडयम स्कूल में जो स्कूल बस या वाहन चल रहे है उनमें से अधिकांश वाहनों की स्थिति काफी दयनीय है।

 शासन प्रशासन के नियम निदेर्शो का वाहन चालकों द्वारा किसी प्रकार पालन नहीं किया जाता है। छोटे वाहनों में तो बच्चों को क्षमता से अधिक भरकर ले जाया जाता है जिस कारण से स्कूली छात्र छात्राओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि भविष्य में किसी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? यदि स्कूल प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो युवा भाजपा नेता मोनू केसरी स्कूल प्रंबधन के विरूद्ध स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्यवाही की मांग करेगें।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email