सूरजपुर

कब्र से निकाला शव, फिर से हुआ पोस्टमार्टम – मौत का राज़ और गहरा

कब्र से निकाला शव, फिर से हुआ पोस्टमार्टम – मौत का राज़ और गहरा

सुभाष गुप्ता 

सूरजपुर : जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल है। हालत यह है कि जीते जी तो फजीहत हो ही रही, धरती के भगवान की उपाधि पाने वाले डाक्टरो के कारण मरने के बाद भी फजीहत हो रही है। ऐसा ही एक मामला रामानुजनगर से सामने आया है। जिसमे एक बच्चे के शव को कब्र से निकाल कर पीएम कराना पड़ा है। यह समूचा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सरईपारा का है। जहाँ के राजलाल की साढ़े चार वर्षीय पुत्री की तबीयत सात अगस्त को देर रात १ बजे खराब हो गई थी।

जिसे उपचार हेतु देर रात ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। इसके बाद बच्ची का पीएम कराया गया और मौत का कारण पीलीया बताया गया। जबकि बाद में परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्ची की मौत सांप के काटने से हुई है। परिजनों ने बताया कि बच्ची की मौत पर मिट्टी देने के बाद वापस घर आकर देखे तो बच्ची के बिस्तर के पास करैत सांप था। तर्क यह भी दिया कि बच्ची की जब तबीयत खराब हुई थी तो उसके मुंह से लार गजार निकल रहा था।

उसने एक बार उल्टी भी की थी। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। जहां कानुनी प्रकिया के बाद शव को कब्र से निकाल कर दुबारा पोस्टमार्टम कराया गया। गांव के सरपंच व पूर्व जनपद सदस्य ने भी सर्पदंश से मौत की आंशका जताई है। तहसीलदार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद शव को कब्र से निकालकर उसका पीएम कराया गया है। जहां परिजनों ने सर्पदंश से मौत की आंशका जताई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा की

असलियत क्या है..? जिले भर में सरकारी अस्पतालों की हालत बेहद खराब है। हाल ही भटगांव से जो मामला सामने आया था वह लापरवाही की हद थी इस मामले में दो लोगो को सस्पेंड भी किया गया है। लेकिन क्या भटगांव के मामले को सबक के रूप में लेकर सुधार की दिशा में पहल होगी यह देखना दिलचस्प है। रामानुजनगर की घटना भी कम चिंताजनक नहीं है डॉक्टर कह रहे पीलिया से मौत हुई है जबकि परिजन सर्पदंश की आशंका जता रहे और लक्षण भी बता थे तो सही कौन है? दूसरी बात पीलिया कोई एक दिन में मौत की वजह तो बनी नही होगी तो क्या मैदानी कार्यकताओं को इसकी भनक नही थी। जो भी इस मामले में जिम्मेदारो को गम्भीरता से सोंचनाचाहिए। 

पीलिया से हुई है मौत..!

इस सम्बंध में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार प्रथम पीएम रिपोर्ट के आधार पर पीलिया से मौत की बात सामने आई है। लेकिन परिजनों को आशंका थी की बच्ची की मौत सांप के काटने से हुई है। जिसको लेकर परिजनों की शिकायत के बाद जिला स्तरीय टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया जहां रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो जाएगा की बच्ची की मौत किस कारण से हुई है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email