महासमुन्द

देवीचन्द राठी ने कजली तीज पर समाजजनों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

देवीचन्द राठी ने कजली तीज पर समाजजनों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

संवाददाता- प्रभात मोहंती ..

महासमुन्द : कजली तीज के पावन अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने माहेश्वरी, अग्रवाल, सिन्धी समाज के साथ पर्व मनाने वालों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महिलाये अखण्ड सौभाग्यवती रहने अपने पति की दीर्घायू की कामना को लेकर कजली तीज को उपवास रखती है रात्रि में पूजा कर चांद को अर्क देकर उपवाश का पालना करती है। नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी तीज पर्व पर सिंधी समाज द्वारा आयोजित कजली पूजा में सुरेश खत्री के निवास पहुंचकर शामिल हुये तथा जवारा माता का झुलना किये।

सिन्धी समाज में अच्छी परम्परा है कि समाज की अधिकांश महिलाये एक जगह एकत्रित होकर सामुहिक पूजन करती है। लगभग कजली तीज पर्व धारण करने वाली महिलायें सामुहिक पूजन करती है तथा अन्त में कजली माता की कहानी का श्रवणपान करती है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email