
संवाददाता- प्रभात मोहंती ..
महासमुंद : गुरूवार को रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय पहुंचे । यहाँ उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज जिले में विभिन्न बैठकों में शामिल होने के साथ यहां की जनता का आभार प्रदर्शन करने पहुंचा हूं। क्योकिं, जिले के बसना विधानसभा में मेरी राजनीतिक नींव रही। इसकी बदौलत ही रायपुर उत्तर में भगवान जगन्नाथ और राजधानी की जनता ने सेवा का अवसर दिया। धर्मांतरण के मुद्दे पर मिश्रा ने कहा है कि लोगों को बरगलाया जा रहा है। सनातनी नही चाहते कन्वर्ट होना। लेकिन, सभा में श्रोता के तौर पर भी शामिल होने वालों को धर्म परिवर्तित किए जाने की बात फैलाई जा रही है। प्रार्थना सभाएं घरों में हो
रही है। हमने धर्मांतरण जैसे कार्यों को रोकने और घर वापसी के लिए जगन्नाथ सेना का गठन किया है। वर्तमान में रायपुर से सेना की गतिविधियां शुरु हो गई है। आगामी दिनों में महासमुंद सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रत्येक रविवार को लोगों के चरण धोकर घर वापसी और धर्मांतरण जैसे कार्यों को रोकने का कार्य किया जाएगा। युक्तियुक्त करण को लेकर पुरंदर ने कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने स्थानांतरण को एक व्यापार बना रखा था। अपने चहेतों को स्कूल और शहर के नजदीक रखा। इससे दूरस्थ अंचल के छात्र शिक्षक और शिक्षा से दूर हो गए। वर्तमान में प्रदेश में शिक्षक विहीन शाला नही है और प्रदेश सरकार द्वारा एक ही कैंपस में संचालित स्कूलों को मर्ज किया है। सरकार बेहतर कार्य कर रही है।
गरीबों के छत की घोषणा के बाद ही मुख्यमंत्री ने किया गृह प्रवेश
मुख्यमंत्री द्वारा 18 लाख परिवारों को घर दिए जाने की घोषणा के बाद ही गृह प्रवेश किया वहीं बहनों के लिए महतारी वंदन, 2 साल का बोनस सहित किसानों के लिए 3100 रुपए धान का मूल्य देते हुए सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं।